मथुरा: मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली...अस्पताल से चकमा देकर फिर फरार, पुलिस महकमे में हड़कंप

मथुरा: मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली...अस्पताल से चकमा देकर फिर फरार, पुलिस महकमे में हड़कंप

मथुरा। महावन थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ बदमाश पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया है। अभी तक बदमाश का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बदमाश की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। 

बता दें, बदमाश होने की सूचना पर आज सुबह पुलिस ने जगदीपुर में दबिश दी थी। पुलिस को देखकर बदमाश मनोज उर्फ उत्तम ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से मनोज घायल हो गया। 25 हजार का इनामी मनोज के पैर में तीन गोलियां लगी। पुलिस ने मनोज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मौका मिलते ही करीब दोपहर 12 बजे शातिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें- मथुरा: दरोगा की वर्दी फाड़ने के आरोपी बीजेपी नेता समेत चार लोग गिरफ्तार