उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर दागीं कई बैलिस्टिक मिसाइलें, घबराए दक्षिण कोरिया का दावा

उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर दागीं कई बैलिस्टिक मिसाइलें, घबराए दक्षिण कोरिया का दावा

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने गुरुवार तड़के जापान सागर की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी जिससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के इस कदम कड़ी निंदा की की है और अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग की उम्मीद जताई है। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने दक्षिण कोरियाई संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि प्योंगयांग ने आज जापान सागर की ओर कुल 10 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

 रिपोर्ट में जापानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरीं। एनएचके ने किशिदा के हवाले से कहा, उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का उल्लंघन करता है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। हम जानकारी एकत्र करने और निगरानी बनाए रखने का काम जारी रखेंगे। हमें अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाए रखने की उम्मीद है।

 जापानी समाचार एजेंसी क्योडो ने दक्षिण की सेना के हवाले से बताया कि मिसाइलें समुद्र में गिरने से पहले लगभग 350 किलोमीटर (217 मील) की दूरी तय कर चुकी थीं। 

ये भी पढ़ें : ईरान ने इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर दुर्घटना के पीछे साजिश की आशंका से किया इनकार, जारी की रिपोर्ट

ताजा समाचार

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना 
Kanpur: सोना नए शिखर पर, लखटकिया बनने चला, मांगलिक आयोजनों के लिए बुकिंग तेज, चांदी भी कर रही कदमताल
वक्फ कानून पर सर्वोच्च न्यायालय का बड़ा फैसला, 7 दिनों के लिए सरकार को दिया समय, जानें क्या कहा?
Kanpur: प्रदेश में पहले स्थान पर रहा राजकीय पॉलीटेक्निक; राज्य के 147 पॉलीटेक्निक को 84.78 फीसदी अंकों के साथ किया पीछे
Moradabad : पूर्व सांसद गिरीश चंद की बसपा में हुई वापसी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बाल विवाह के खिलाफ कड़ा एक्शन, बदायूं में रुकवाया गया नाबालिग का निकाह