Banda Accident: ऑटो ट्रक के पीछे जा घुसा...हादसे के बाद मची चीख-पुकार, दो महिलाओं की मौत व सात घायल

बांदा में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई

Banda Accident: ऑटो ट्रक के पीछे जा घुसा...हादसे के बाद मची चीख-पुकार, दो महिलाओं की मौत व सात घायल

बांदा, अमृत विचार। नरैनी में मंगलवार को ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही सीएनजी ऑटो ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य सात लोगों को गंभीर अवस्था में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया। सभी अमरछी अजयगढ़ पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले है। 

इनकी हुई मौत

1- मुन्नू बेबी 70 वर्ष पत्नी हाजी मुस्तफा निवासी अमरछी अजयगढ़ पन्ना मध्य प्रदेश
2- हाजरा उम्र 45 वर्ष पत्नी इस्माइल निवासी अमरछी अजयगढ़ पन्ना मध्य प्रदेश 

यह हुए घायल

1- समीना 55 वर्ष घायल
2- शिफा 15 वर्ष घायल
3- यूनुस 55 वर्ष घायल 
4- नफीसा 45 वर्ष घायल
5- नूर बीवी 40 वर्ष घायल
6- मुदस्सर 7 वर्ष घायल 
7- गैस मोहम्मद 42 वर्ष घायल

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: पारा 45 पार...चटख धूप और दिन में चल रहे लू के थपेड़े, सड़कों पर छाना सन्नाटा