पीलीभीत: खरगापुर माला नदी पर पुल निर्माण से मिलेगी राहत, 3.5 करोड़ की लागत से डेढ़ साल में होगा पूरा
दियोरियाकलां, अमृत विचार। खरगापुर के पास माला नदी पर रपटा पुल के बराबर में नये पुल का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया। लंबे समय से इस पुल निर्माण की ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। भाजवा विधायक बीसलपुर विवेक वर्मा के प्रयासों से खरगापुर माला नदी पर नये पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई। जिससे ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।
इस नये पुल का निर्माण कार्य साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। ये करीब डेढ़ साल में पूरा होगा। इस नये पुल के बनने से बारिश के दिनों में बरखेड़ा जाने वाले राहगीरों का सफर बाधित नहीं होगा। बता दें कि अभी तक बारिश के दिनों में रपटा पुल पर पानी बहने से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है।
ग्रामीणों को बरखेड़ा जाने के लिए पांच किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर सफर तय करना पड़ता। समय के साथ खर्च भी बढ़ता। लंबे समय से ग्रामीण इस पुल की मांग कर रहे थे। बीसलपुर विधायक ने शासन में इस पुल की मां गको प्रमुखता से रखा और उसका नतीजा है कि इसे स्वीकृति मिल गई थी। अब निर्माण कराया जा रहा है। भले अभी कुछ समय बनने में लगेगा लेकिन काम शुरू होने से ग्रामीणों राहत महसूस कर रहे हैं।
35 हजार आबादी को मिलेगी राहत
इस पुल के निर्माण के बाद दर्जनभर गांवों की करीब 35 हजार से अधिक आबादी को राहत मिलेगी। खरगापुर माला नदी पुल बनने के बाद गाजना सिधारपुर, इलाबांस देवल, पैनिया हिम्मत, दियोराजपुर, रंबोझा, जाधवपुर पट्टी, उदरहा, बड़ेपुरा, पैंतभोजी, दियोरियाकलां, कटैया, लभैआ, पकड़िया ताल्लुके दियोरिया आदि गांवों का आवागमन सुविधा जनक होगा। उन्हें बारिश के समय में होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी।