रायबरेली: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
On

रायबरेली। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार सुबह एक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पुष्पेंद्र सिंह डीह थाना क्षेत्र के कचनावा गांव का रहने वाला था और वह इन दिनों शहर में ही रह रहा था। शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-रवि किशन का दावा- आधा दर्जन से अधिक विपक्षी दलों का अस्तित्व चार जून के बाद समाप्त हो जाएगा
Related Posts
ताजा समाचार
पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र