औरैया: युवक ने पुलिस की वर्दी में बनाई रील, सोशल मीडिया पर वायरल
औरैया, अमृत विचार। जनपद में पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाने का अब ट्रेंड बनता जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले पुलिस कर्मी द्वारा रील बनाकर वायरल हुई थी अब एक युवक द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर "कनपटी पर कट्टा तना रहेगा दबदबा था दबदबा है, दबदबा बना रहेगा" गाने के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक युवक पुलिस की ड्रेस में दूसरे युवक के साथ रील बनाते नजर आ रहा है।
सबसे बड़ी बात पुलिस की वर्दी में युवक के पुलिस में न होने की भी जानकारी दी है। सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा गया कि थाना परिसर के अंदर दिबियापुर निवासी जयकेश यादव ने उड़ाया पुलिस की वर्दी का मजाक। वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने हुए युवक पुलिस विभाग में किसी भी पद पर तैनात नही हैं केवल मशहूर होने के चक्कर में युवक ने वर्दी पहन कर रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पोस्ट वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।जांच की जा रही है।
जनपद में पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाने का अब ट्रेड बनता जा रहा, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 22, 2024
इस वीडियो में एक युवक पुलिस की ड्रेस में दूसरे युवक के साथ रील बनाते नजर आ रहा है।#auraiyapolice #UttarPradesh #Viralvideo pic.twitter.com/mRX1hICHxf
ये भी पढ़ें -बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में किशोरी समेत तीन की मौत, दो घायल