गोंडा: मामूली बात को लेकर बांके से हमला, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

गोंडा: मामूली बात को लेकर बांके से हमला, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। मामूली कहासुनी ने उस समय विकराल रूप ले लिया जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घात लगाकर बांका से हमला बोल दिया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है‌।‌ मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना मंगलवार देर रात की है‌‌।‌ 

कोतवाली इलाके के ग्रामपंचायत रेंवारी में किसी कार्यक्रम में भितिहा निवासी हीरालाल गोस्वामी व महादेव गोस्वामी पुत्र देवीप्रसाद गोस्वामी तथा कार्तिक गोस्वामी पुत्र महादेव गोस्वामी शामिल होने के लिए आए थे। यहीं के निवासी विनोद गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, रामलखन, वीरू आदि से किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। धारदार हथियारों से लैस होकर एक पक्ष ने दूसरे पर हमला बोल दिया। गांव वालों के हस्तक्षेप पर किसी तरह मामला शांत हुआ। लेकिन तब तक हीरालाल गोस्वामी, महादेव गोस्वामी तथा कार्तिक गोस्वामी गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। गांव वालों ने किसी तरह से घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद डॉ इमरान मोइद ने सभी का इलाज किया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में हीरालाल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि घटना की की जांच की जा रही है‌।

ये भी पढ़ें:- पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश भाजपा में शामिल, लखनऊ में ज्वाइन की पार्टी

ताजा समाचार

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज: मुख्यमंत्री योगी और केशव मौर्य ने कुछ ऐसे किया याद, बताया- 'भारतीय राजनीति का अजातशत्रु'
क्रिसमस के लिए सजे गिरिजाघर, देश की खुशहाली और तरक्की की होगी दुआ
अखिलेश यादव ने महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर सरकार पर साधा निशाना, एक्स पर शेयर किया चौंकाने वाला Video
रोडवेज यात्रियों को सौगात,आज से कम किराये में करेंगे AC, जनरथ बसों में सफर
Tennis Tournament: यूपी के यश क्वार्टर फाइनल में, आइटा मेंस टेनिस चैंपियनशिप
Lucknow University: मयंक और दीपशिखा ने UPSC में फहराया परचम, विश्वविद्यालय के आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थी हुए चयनित