बरेली: एग्जिट पोल प्रायोजित, इंडिया को मिलेंगी 300 सीटें- सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता साजिद
बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साजिद ने कहा कि एग्जिट पोल चाहे जो बताएं, केंद्र में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि टीवी पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल सरकार प्रायोजित हैं। अगर ईमानदारी से मतगणना हुई तो गठबंधन को करीब 300 सीट मिलना तय है।
साजिद ने कहा कि 13 महीने से मणिपुर में सुलग रहा है। देश का 83 फीसदी युवा बेरोजगार है। महंगाई 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है। कर्ज देश की जीडीपी से 57 फीसदी बढ़ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता जा रहा है। हर महीने 2 से 3 लाख भारतीय देश छोड़ रहे हैं। फिर भी एक्जिट पोल दिखाने वाली इसी मीडिया ने इन गंभीर मुद्दों पर कभी चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि इस बार यूपी समेत पूरे देश में लोगों ने संविधान,आरक्षण, लोकतंत्र को बचाने और बेरोजगारी, महंगाई को खत्म करने के लिए मतदान किया है। सपा ने हर क्षेत्र से 10 से 15 हजार कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट ली है। हम यूपी में 50 से 60 सीट जीत रहे हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: शिक्षक संगठनों के विरोध के बीच समर कैंप का आदेश रद्द, पांच जून से होने थे शुरू
