बरेली: डोहरा रोड निर्माण के नाम पर एक करोड़ खपाने पर लगाई फटकार

बरेली: डोहरा रोड निर्माण के नाम पर एक करोड़ खपाने पर लगाई फटकार

बरेली,अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग के प्रदेश के प्रमुख अभियंता राज पाल सिंह ने शनिवार को विभागीय समीक्षा बैठक ली। जब डोहरा रोड के बारे में उनको बताया गया तो उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि गुणवत्ता में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। करीब दो घंटे तक मुख्य अभियंता कार्यालय के सभागार में …

बरेली,अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग के प्रदेश के प्रमुख अभियंता राज पाल सिंह ने शनिवार को विभागीय समीक्षा बैठक ली। जब डोहरा रोड के बारे में उनको बताया गया तो उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि गुणवत्ता में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।

करीब दो घंटे तक मुख्य अभियंता कार्यालय के सभागार में चली बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी चाल पर असंतोष जाहिर किया। जिम्मेदारों को समझाते हुए बताया कि कार्य ठीक से न होने से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है। लेटलतीफ निर्माण से विभाग की भी बदनामी होती है। जो कार्य अधूरे हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।

समीक्षा के दौरान कई जिम्मेदार अफसर बहाने बनाते रहे। इसी बीच खामियों पर प्रमुख अभियंता ने बात छेड़ दी और नोडल अधिकारी नवनीत सहगल के बारे में चर्चा कर दी। डोहरा रोड के बारे में अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता से सवाल-जवाब किया गया। उन्होंने कहा कि बरेली में कुछ अफसरों की कार्यशैली से विभाग की छवि धूमिल हो रही है। अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने निर्माणाधीन रामगंगा नदी के दोनों पुलों के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि चौबारी के पास का पुल पर करीब 97 प्रतिशत बन चुका है। इस माह पुल पर आवागमन शुरू हो जायेगा। गोरा-बसंतपुर के निर्माणाधीन पुल के एप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

यूनानी अस्पताल के बारे में बताया गया कि स्काइन कंपनी डीपीआर तैयार कर रही है। नरियावल में 12 मंजिला पीएसी भवन का निर्माण अभी कुछ दिन पहले शुरू किया गया है। इसके साथ ही भवन निर्माण और अन्य प्रोजेक्टों की समीक्षा की। बरेली से शासन स्तर पहुंची गुणवत्ता की शिकायतों पर नाराजगी जताई। इस दौरान मुख्य अभियंता देवेन्द्र मिश्र, अधीक्षण अभियंता देवेश कुमार तिवारी, पीके बांगड़ी आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Etawah: हत्या के मामले में पांच दोषियों को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने पांचों पर लगाया दस-दस हजार रुपये का जुर्माना
दिल्ली में चलीं धूलभरी आंधी और तेज हवाएं, हवाई अड्डे पर 15 उड़ानों का बदला गया रूट
ट्रक के नीचे आए बाइक सवार की मौत : CCTV Camera में कैद हुई घटना, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
Kanpur में महिला से ठगे 2.85 लाख: साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर दिया झांसा, रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली सरकार ने पेड़ों के गिरने से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिये ‘QRT’ का किया गठन 
प्रेम में अंधी हुई महिला : ससुराल के जेवर समेट पति को धोखा देकर प्रेमी संग विवाहिता फरार