बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, परिवार में कोहराम

बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, परिवार में कोहराम
डेमो

बरेली, अमृत विचार। रेलवे लाइन क्रॉस करते समय राजमिस्त्री ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया।

जानकारी के अुसार थाना किला क्षेत्र के हुसैन बाग का रहने वाला 22 वर्षीय मुन्ना पुत्र रियाज अहमद के भाई ने बताया कि कल शाम को सिटी की तरफ से काम करके लौट रहा था तभी  रेलवे लाइन क्रॉस करते  समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने पकड़े चार डकैत, एक साथी फरार...डकैती डालने की बना रहे थे योजना