बरेली: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दरोगा की गर्दन कटी, कुतुबखाना पुल पर हुआ हादसा

बरेली: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दरोगा की गर्दन कटी, कुतुबखाना पुल पर हुआ हादसा

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल पर चाइनीज मांझे से दरोगा की गर्दन कट गई। दरोगा की गर्दन में छह टांके आए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली थाना की सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह के साथ चौकी में तैनात दरोगा महेश चौधरी गुरुवार दोपहर एक मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में डेलापीर स्थित बंधन बैंक जा रहे थे। महेश चौधरी बाइक चला रहे थे और चौकी इंचार्ज पीछे बैठे थे। जैसे ही दोनों कुतुबखाना पुल पर घंटा घर के पास पहुंचे कि तभी अचानक मांझा गर्दन में फंस गया। 

उन्होंने किसी तरह से बाइक रोकी। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनका चेहरा बच गया। चौकी इंचार्ज ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर गर्दन में छह टांके आए। कोतवाली प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि दरोगा की हालत ठीक है। पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बेड पड़े कम, बेंच पर लिटाकर कर रहे इलाज