लखनऊ: दो आशिकों के साथ मिलकर पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या, तीनों हत्यारों को पुलिस ने भेजा जेल

लखनऊ: दो आशिकों के साथ मिलकर पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या, तीनों हत्यारों को पुलिस ने भेजा जेल

मलिहाबाद/लखनऊ। दो आशिकों के साथ मिलकर एक पत्नी ने अपने प्रेमी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गयी है। ग्राम कुशभरी में गुरुवार तड़के 3 बजे उस वक्त अफरातफरी मच गयी। जब एक पत्नी ने ही अपने दो आशिकों के साथ मिलकर पति की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। 

कुशभरी के निवासी प्रदीप कुमार गौतम (35) की उसकी ही पत्नी रेखा का गांव के ही दो प्रेमियों राजू गौतम और सोनू पाल के साथ करीब 6 माह से प्रेम प्रसंग चल रहे थे। जिसको लेकर आये दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। इसकी जानकारी दोनों आशिकों को भी हो गयी थी। रेखा ने अपने अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति को बीच से हटाने के लिये अपने दोनों आशिकों से बात की। 

बीती रात पति पत्नी व बच्चे घर में सो गये। तभी देर रात पत्नी रेखा ने अपने दोनों आशिकों को घर में बुलाकर कुल्हाड़ी से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। मलिहाबाद पुलिस ने मृतका प्रदीप के पिता की तहरीर पर तीनों के विरुध हत्या का अभियोग दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें पत्नी ने अपने दोनों आशिकों के साथ मिल हत्या की बात कबूली। 

जिसके बाद पुलिस ने खुलासा करते हुऐ तीनों आरोपियों मृतक प्रदीप की पत्नी रेखा, दोनों आशिकों राजू व सोनू पाल को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर ली। मृतक के परिवार में उसका पिता बलदेव, मां रुपरानी, बड़ा भाई राजेश, पुत्री सिमरन (10), शिवांगी (7) व एक पुत्र सनी (4) है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक प्रदीप के परिजनों ने देर शाम शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

तीन बच्चों के सिर से पिता का उठा साया, मां गयी जेल 

मृतक प्रदीप की हत्या से उसके तीनों बच्चों सिमरन, शिवांगी व सनी के सिर से पिता का साया उठ गया। प्रदीप की हत्या में उक्त तीन बच्चों की मां रेखा को पुलिस ने जेल भेजा है। जिसने अपने दो आशिकों राजू व सोनू पाल के साथ मिलकर पति प्रदीप की कुल्हाड़ी से गला काट हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: होमवर्क पूरा न होने पर शिक्षिका ने छात्रा से लगवाईं 800 उठक-बैठक, छड़ी से पीटा, पैरों में आई सूजन, डीएम से शिकायत

ताजा समाचार

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने संसद में हासिल किया विश्वास मत 
हथियार छोड़ दो, परिवार के पास लौट आओः मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील
बाराबंकी: कल्याणी नदी पर पीपे का पुल बनवाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण, शरू हुआ मतदान
Government Job: बी.कॉम या एम.कॉम विषय से की है आपने पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Video: गोंडा सपा प्रत्याशी ने भयमुक्त मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल, डीएम ने किया खारिज
दीक्षा ऐप के इस्तेमाल में प्रदेश में छठवें स्थान पर रहा Unnao, जारी सूची के मुताबिक 6471 डिवाइस पर 19630 सामग्री का किया गया अध्ययन