बरेली: देर शाम तक चलता रहा पोलिंग पार्टियों की रवानगी का दौर, मतदान कल

बरेली: देर शाम तक चलता रहा पोलिंग पार्टियों की रवानगी का दौर, मतदान कल

बरेली, अमृत विचार। पोलिंग पार्टियों देर शाम तक अपने मतदान बूथ सेंटर पर जाते नजर आए। सुबह आठ बजे से पोलिंग पार्टी रवाना होना शुरू हो गई थी। जो लोग ड्यूटी पर नहीं पहुंचे उनके स्थान पर रिजर्व में लगाए गए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। सुबह से ही परसाखेडा वेयरहाउस पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आता रहा। कुछ लोग अपने सदस्यों का इंतजार करते नजर आए। वहीं अधिकारी भी सुबह से व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। कई पोलिंग बूथों पर टीम पहुंचने पर अपनी व्यवस्था संभालती नजर आई। मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान है। जिसकी वह तैयारी करते नजर आए। 

1

सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात हुई पुलिस फोर्स 
चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में अन्य जिलों से पुलिस बल के साथ-साथ सुरक्षा बलों को लगाया है। पोलिंग पार्टियों के साथ वह अपनी रवानगी स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी पर तैनात हो गए। अर्धसैनिक बलों को चुनाव को लेकर पहले ही दिशा निर्देश दिया जा चुका है। किस तरह से चुनाव को सम्पन्न कराना है।

38.16 लाख वोटर करेगें उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 
शहर की बरेली और आंवला लोकसभा सीट में करीब 38.16 लाख से अधिक मतदाता है। वह मंगलवार को वोट कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें आंवला लोकसभा में बदायूं विधानसभा के शेखुपुर से कुल 216960 मतदाता, दातागंज विधानसभा के 224984 मतदाता है। आंवला लोकसभा के बिथरी में 219996, फरीदपुर में 182866, आंवला 172116, मतदाता हैं। जबकि बरेली लोकसभा सीट में मीरगंज में 186223, भोजीपुरा में 207707, नवाबगंज में 184939, बरेली शहर सिटी में 247977, बरेली कैंट विधानसभा में 1029111 वोटर हैं। 

बूथों की बात करें तो मीरगंज में 384, भोजीपुरा में 417, नवाबगंज में 361, फरीदपुर में 362, बिथरी चैनपुर में 426, बरेली में 431, बरेली कैंट में 366, आंवला में 342 बूथों की सख्या हैं। इसके साथ ही कुल मिलाकर 575 क्रिटिकल बूथ  हैं। चुनाव कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट 32, सेक्टर मजिस्ट्रेट 292 लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग बूथों पर तैनात हुई फोर्स, भीषण गर्मी में प्रशासन की ओर से नहीं की गई पानी की व्यवस्था