Lok Sabha Election 2024: बांदा से तीसरे चरण के मतदान के लिए पुलिस बल रवाना...एएसपी ने कर्मियों को संवेदनशील रहने की दी नसीहत

बांदा से तीसरे चरण के लिए मतदान के लिए पुलिस बल रवाना हो गया

Lok Sabha Election 2024: बांदा से तीसरे चरण के मतदान के लिए पुलिस बल रवाना...एएसपी ने कर्मियों को संवेदनशील रहने की दी नसीहत

बांदा, अमृत विचार। तीसरे चरण के मतदान को पुलिस लाइन परिसर से चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस बल रवाना किया गया। अपर एसपी ने रवाना होने वाले पुलिस कर्मियों को सतर्क और संवेदनशील रहकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ चुनाव ड्यूटी करने की नसीहत दी। 

पुलिस लाइन परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस बल की ब्रीफिंग करते हुए यात्रा व मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। कहा कि पुलिस कर्मी सतर्क एवं संवेदनशील रहकर चुनाव ड्यूटी करें। 

लोकतंत्र के महापर्व में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर बूथ पर मतदाताओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें। मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। हिदायत दी कि वह स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और प्रदान की गई किट अपने पास रखें। समय पर दी गई किट का उपयोग करें। 

उन्होंने पुलिस बल को रवाना करते हुए कहा कि यदि किसी पुलिस कर्मी को स्वास्थ्य अथवा अन्य समस्या पारिवारिक या व्यक्तिगत हो तो वह सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- PM Modi Road Show In Kanpur: पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियां पूरी...बस आने का इंतजार, CM Yogi समेत तमाम हस्तियां रहेगी मौजूद