हल्द्वानी: कल आर्मी का बड़ा कार्यक्रम, समस्याओं का मौके पर होगा समाधान

हल्द्वानी: कल आर्मी का बड़ा कार्यक्रम, समस्याओं का मौके पर होगा समाधान

हल्द्वानी, अमृत विचार। मिलिट्री स्टेशन में आर्मी मंगलवार 30 अप्रैल को बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें एक ही स्थान पर स्वास्थ्य के अलावा कई समस्याओं का समाधान होगा। पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए यहां रोजगार के तरीके भी सीखने को मिलेंगे। 

तिकोनिया स्थित मिलिट्री स्टेशन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व ईएसएम रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। रैली में लखनऊ और बरेली से सेना के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। गौरव सेनानियों और वीर नारियों को लाने-ले जाने के लिए भीमताल, बिंदुखत्ता, चकलुआ, रामनगर, कालाढूंगी, गदरपुर, बाजपुर, शांतिपुरी और हल्दूचौड़ में बसें लगाई जा रही हैं।

पेंशन संबंधी समस्याओं के लिए मुख्यालय यूबी एरिया द्वारा स्पर्श केंद्र लगेगा। रिकॉर्ड्स कुमाऊं और बीईजी, रूड़की सहायता बूथ स्थापित कर रहे हैं। मेडिकल कैंप में मेड स्पेशल, ईएनटी सर्जन, ऑर्थोपेडिक, आई और स्किन स्पेसलिस्ट मौजूद रहेंगे। ईएसएम को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिसमें मत्स्य पालन, मुर्गीपालन, डेयरी, रेशम उत्पादन, लघु उद्योग आदि को स्टॉल लगेंगे।