लखनऊ: वृद्धा को बेसुध कर रिश्तेदारों ने खंगाला घर, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

लखनऊ: वृद्धा को बेसुध कर रिश्तेदारों ने खंगाला घर, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

लखनऊ, अमृत विचार। सआदतगंज कोतवाली में युवक ने रिश्तेदारों के खिलाफ घर से सवा लाख रुपये और गहने चोरी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रिश्तेदारों ने चोरी करने के लिए उनकी मां को नशीली गोली खिलाई थी। मां के बेसुध होने पर रिश्तेदारों ने अलमारी में रखे रुपये और गहने पार कर दिए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के मुताबिक, मंसूरनगर निवासी सैफ समदी ने सीतापुर जनपद के  अटरिया अनवरपुर निवासी रिश्तेदार मो. सोहेल, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद शकील और नाजमीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइ है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि रिश्तेदार अक्सर उनके घर आते थे। वह उनकी आर्थिक मदद भी करते थे। जिस वजह से रिश्तेदारों को उनके घर की पूरी जानकारी थी।

पीड़ित का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उनके घर में रखी अलमारी में 73 हजार रुपये गायब थे। सोहेल पर संदेह होने पर पीड़ित ने उससे पूछताछ की, तब उसने चोरी करने की बात स्वीकार की थी। तलाशी लेने पर उसके पास से कुछ नशीली दवाईयों की गोली मिली थी। सख्ती बरतने रिश्तेदार ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पूर्व वह उनकी बुजुर्ग मां को नशीली गोली देता था। जिसके सेवन से वह बेसुध हो गई। फिर आरोपी ने परिजनों की मदद से हाथ साफ किया था।

पीड़ित ने बताया कि रिश्तेदारों ने उसके घर से लाखों की ज्वैलरी और एक लाख की नकदी भी पार कर दी। पुलिस से शिकायत पर आरोपियों ने नकदी और गहने वापस करने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके रिश्तेदारों ने  रुपये और गहने वापस नहीं किए। तकादा करने पर धमकी देने लगे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Video: सास को दिल दे बैठी बहू, शारीरक संबंध बनाने को करती है मजबूर, पीड़िता ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ताजा समाचार

T20 World Cup 2024 : मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया मत का प्रयोग, बोलीं- भाजपा को मिलेगी 400 से ज्यादा सीटें...
बहन-बेटियों को पिटवाते हैं और पीए को बचाने का नाटक करते हैं केजरीवाल: CM डॉ मोहन यादव
श्रावस्ती: तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में पांच घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज 
कोर्ट का फैसला, नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व उसे भट्टी में जलाने के दो दोषियों को सुनाई मौत की सजा
Farrukhabad News: झूला बना काल, बालिका के झूलते समय गले में फंसा फंदा...दम घुटने से हो गई मौत, परिजन बेहाल