गोंडा: 20 हजार राशन कार्ड के आवेदन है लंबित, आवेदक विभाग की कर रहे हैं परिक्रमा

गोंडा: 20 हजार राशन कार्ड के आवेदन है लंबित, आवेदक विभाग की कर रहे हैं परिक्रमा

गोंडा, अमृत विचार। राशनकार्ड की चाहत आवेदक को भारी पड़ रही है। करीब 20 हजार आवेदन पूर्ति विभाग के वेबसाइट पर लंबित हैं। राशन कार्ड की उम्मीदों पर पूर्ति विभाग की लापरवाही भारी पड़ रही है। पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशनकार्ड का कोटा फुल होने के कारण इनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है। अपात्रों को अधिकारी खोज ही नहीं पा रहे हैं। जिसके कारण राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच लाख 40 हजार परिवारों के पास पात्र गृहस्थी व 65 हजार परिवारों के पास अंत्योदय राशन कार्ड है। इन्हें हर माह 1392 कोटेदारों के माध्यम से मुफ्त गेहूं व चावल मिलता है। इनमें से अपात्र  भी है। बंगला, गाड़ी व कोठी के मालिक होते हुए भी गरीब कल्याण योजना का लाभ ले रहे हैं। इन अपात्रों की पहचान के लिए पूर्ति विभाग ने न्याय पंचायत वार सत्यापन कराया, लेकिन उसमें खानापूर्ति हो गई। सत्यापन में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपात्रों की रसूख के चलते उनके अपात्र होने की रिपोर्ट नहीं दी। अपात्रों की पहचान न होने का खामियाजा अब राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर चुके 20 हजार परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। इनके आवेदन पूर्ति विभाग में डंप है लेकिन विभागीय अधिकारी कोटा फुल बताकर इन्हें वापस लौटा रहे हैं।

राशन कार्ड के लम्बित आवेदन
 
लंबित आवेदनों में परसपुर ब्लाक में सबसे अधिक हैं, जहां के 1545 आवेदन लंबित हैं। इसी प्रकार बभनजोत ब्लाक में 1325, बेलसर में 689, छपिया में 1341, कर्नलगंज में 1253, हलधरमऊ में 1366, इटियाथोक में 1080, झंझरी में 1127, कटराबाजार में 1221, मनकापुर में 1343, मुजेहना में 905, नवाबगंज में 656, पड़री कृपाल में 552, रुपईडीह में 527,  तरबगंज में 899, वजीरगंज में 1483, गोंडा नगर पालिका परिषद में 280, कर्नलगंज नगर पालिका परिषद में 108, नवाबगंज में 51, नगर पंचायत खरगूपुर में 56, कटरा बाजार में 32 व मनकापुर में 37 समेत 20 हजार परिवारों के आवेदन लंबित हैं। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे ने बताया कि लाभार्थियों की सूची से अपात्रों के हटने के बाद ही नए राशनकार्ड बन सकेंगे। कई ब्लाकों से सत्यापन की रिपोर्ट नहीं मिली है जिससे राशनकार्ड नहीं बन पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती: अज्ञात कारण से जंगल में लगी आग फारेस्ट गार्ड झुलसे