Ghatampur Fire: जंगलों में तीन दिन से सुलग रही आग से किसानों में दहशत; गेहूं की इतने बीघा फसल जलकर खाक...

Ghatampur Fire: जंगलों में तीन दिन से सुलग रही आग से किसानों में दहशत; गेहूं की इतने बीघा फसल जलकर खाक...

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना रेवना के गड़ौमऊ व कोरो गांव के जंगलों में तीन दिन से आग सुलग रही है। आग से गांव के कुछ किसानों की फसल भी जलकर खाक हो गई है।

घाटमपुर के गडौमऊ व कोरो  के जंगल में तीन दिन से आग लगी है। आग से कोरो गांव के ऋतिक, दीपू की तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। रविवार, सोमवार को लगी आग से गेहूं की फसल जहां जलकर खाक हो गई थी, वहीं मंगलवार को एक बार फिर जंगल में आग सुलग रही है, जिससे ग्रामीण किसान भयभीत हैं। 

थाना अध्यक्ष रेवना अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जंगल में दो दिन से आग दमकल गाड़ियों के द्वारा बुझाई जा रही है। परंतु जंगल के अंदर दमकल गाड़ी न पहुंचने के कारण पूर्णतया आग पर काबू नहीं पाया जा सकता। जिसको लेकर अग्रिम प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल आग गांव से काफी दूर जंगल की तरफ है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: प्लास्टिक से निकलने वाला ‘बिस्फेनोल ए’ क्या है? आखिर क्यों है ये मानव स्वास्थ्य के लिए घातक...पढ़ें- पूरी खबर