अयोध्या: भक्ति पथ पर लगी रेलिंग में दिया गया गैप, दुकानदारों को राहत 

अयोध्या: भक्ति पथ पर लगी रेलिंग में दिया गया गैप, दुकानदारों को राहत 

अयोध्या, अमृत विचार। चैत्र रामनवमी मेला निपटाने के लिए भक्ति पथ पर लगी स्टील रेलिंग को लेकर दुकानदारों की मांग मंगलवार को पूरी हुई। अयोध्या धाम में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और सुलभता से दर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने भारी भरकम स्टील की रेलिंग भक्ति पथ स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन मार्ग पर लगवा दी थी। अब भीड़ न होने और दर्शनार्थियों की कम संख्या के चलते निष्प्रयोज्य साबित हो रही थी। इसी से दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित भी होने लगी थी। 

मंगलवार को थाना रामजन्म भूमि प्रभारी देवेंद्र पाण्डेय ने भक्ति पथ पर पहले रेलिंग का जायजा लिया उसके बाद उच्चाधिकारियों को रेलिंग के संबंध में अवगत कराया। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद दुकानदारों की मदद से तत्काल रेलिंग में गैप करवा राहत प्रदान की। थाना प्रभारी ने कहा उच्चाधिकारियों को रेलिंग के संबंध में जानकारी दे दी गई है। आदेश से ही अभी गैप कराया गया है। उन्होंने बताया कि शेष कार्य रात को कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें -बहराइच: लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन पर संकट, खाते में नहीं पहुंची धनराशि