हल्द्वानी: प्रदेश के 41 राजकीय महाविद्यालयों को मिलेंगे छात्रावास

पांच करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा प्रत्येक छात्रावास

हल्द्वानी: प्रदेश के 41 राजकीय महाविद्यालयों को मिलेंगे छात्रावास

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश के 21 राजकीय महाविद्यालयों में छात्रावासों का निर्माण चल रहा है, जो जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे। वहीं 20  महाविद्यालयों में छात्रावास बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। प्रत्येक छात्रावास के निर्माण में 5 करोड़ रुपये का बजट व्यय होगा।

नई प्रस्तावित योजना के तहत प्रदेश के 20 राजकीय महाविद्यालयों में छात्रावास बनने हैं, जिसमें अधिकांश महिला छात्रावास हैं। योजना के तहत एक हजार से अधिक छात्र संख्या वाले महाविद्यालयों में छात्रावास बनाए जाएंगे। इनका निर्माण विशेष सहायता योजना के तहत होगा।

इनमें एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी, पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर रामनगर, राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग, राजकीय स्नातकोत्तर चम्पावत,  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोतर खटीमा,  सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में छात्रावास बनेंगे। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय सितारगंज, डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग,  अनुसइया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग, रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून,  शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर डोईवाला और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर को भी छात्रावास निर्माण की सूची में शामिल किया गया है।

29 महाविद्यालयों में बनेंगे परीक्षा हॉल, प्रस्ताव भेजा

उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में परीक्षा हॉल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसके लिए 29 महाविद्यालयों में परीक्षा हॉल बनाए जाएंगे। प्रस्तावित योजना के तहत एक हजार वर्ग फीट में बनने वाले परीक्षा हॉल में 90 छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी। जिसमें 3 हजार वर्ग फीट में 250 छात्र और दो मंजिला भवन में 500 छात्र परीक्षा दे सकेंगे। योजना के तहत स्नातकोतर महाविद्यालयों में 3 हजार वर्ग फीट में 500-500 क्षमता के दो मंजिला ब्लॉक बनाए जाएंगे। जिसमें एक हजार छात्र परीक्षा दे सकते हैं। साथ ही भवन में नियंत्रण कक्ष, शौचालय व भंडार कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। इनमें राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत, राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट, राजकीय डिग्री कॉलेज गरुड़, राजकीय डिग्री कॉलेज रुद्रपुर, राजकीय डिग्री कॉलेज देवीधूरा, राजकीय पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग, राजकीय पीजी कॉलेज बेरीनाग, राजकीय पीजी कॉलेज रामनगर, राजकीय पीजी कॉलेज नई टिहरी सहित कुल 29 कॉलेज शामिल हैं।


प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में छात्रावास और परीक्षा हॉल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। आचार संहिता के कारण प्रस्ताव रुके हुऐ थे, जल्द ही प्रस्ताव स्वीकृत होने की उम्मीद है।
- आरएस भाकुनी, उपनिदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तराखंड