लखीमपुर-खीरी: दो गांवों में लगी आग, छह घर जलकर राख

लखीमपुर-खीरी: दो गांवों में लगी आग, छह घर जलकर राख

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पलिया तहसील की ग्राम पंचायत लगदहन व महंगापुर में हुई आगजनी में छह घर जलकर स्वाहा हो गए। घरों में रखी नगदी व अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। उनके पास खाने को कुछ भी  सामान नहीं बचा। सूचना पर कानूनगो, क्षेत्रीय लेखपाल, संत बाबा गुरनाम सिंह व ग्राम प्रधानों ने त्रिपाल, नगदी व राशन देकर पीड़ितों की सहायता की।

महंगापुर में  विद्युत उप केंद्र के पास झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे मोती लाल पुत्र झगरू व सावित्री पत्नी बड़कू के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई। दोनों के घर व उनमें रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान गुरमीत सिंह ने पीड़ितों को नगद दो -दो हजार रुपये व राशन साम्ग्री देकर सहायता की। लेखपाल धीरज मिश्रा ने रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी है। 

पीड़ितों को संत बाबा गुरनाम सिंह ने चारपाई, बिस्तर आदि सामान देकर  सहायता की। उधर ग्राम पंचायत लगदहन में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे लगी आग में रामबरन पुत्र बहादुर, सरवन पुत्र बहादुर,सुशील पुत्र बहादुर,अनिल पुत्र बहादुर  व सुनील पुत्र बहादुर का घर व पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया। घरों में रखी 10 हजार की नगदी भी जलकर राख हो गई। 

सूचना पर पहुंचे कानूनगो परवीन कुमार क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश मौर्या ने पीड़ितों से मिलकर उन्हे त्रिपाल आदि सामान देकर सहायता की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान मंजीत सिंह पीड़ितों के घर पहुंचकर राशन किट व आर्थिक सहायता की है।

आग से घर जला, हजारों का नुकसान
थाना मितौली क्षेत्र के अंतर्गत ओड़हरा ग्राम पंचायत में रविवार की रात करीब 10 बजे पसंजीत के घर में उस समय आग लग गई। जब वह गांव में निमंत्रण के लिए गया हुआ था। पत्नी बच्चे भी घर पर नहीं थे। आग लगने की सूचना पर जब घर पर पहुंचे। तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो चुका था। घर में खाने के लिए दाना तक नहीं बचा। 

सूचना पाकर राजस्व टीम में पहुंचे लेखपाल राकेश कुमार ने हुए नुकसान का आकलन करके सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी है। नुकसान में गेहूं, चावल, आटा, सरसों, पंद्रह हजार रुपये जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: निर्माणाधीन पानी की टंकी के कमरे में लटका मिला मजदूर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका