लखीमपुर-खीरी: साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 160 सिम, तीन मोबाइल और अन्य सामान बरामद

लखीमपुर-खीरी: साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 160 सिम, तीन मोबाइल और अन्य सामान बरामद

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी सिम आदि का इस्तेमाल कर साइबर अपराध करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 160 सिम कार्ड, 02 फिंगर स्कैनर, 03 मोबाइल फोन, दो बाइक और 330 रुपये बरामद किए हैं। 

सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम ने मुखबिर की सूचना पर लालापुर बैरियर के पास घेराबंदी की और बाइकों से जा रहे थाना फरधान के गांव कोरैया जंगल निवासी इलियास और विशाल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बंडलों में कुल 160 सिम कार्ड, 02 फिंगर स्कैनर, 03 मोबाइल फोन, दो बाइक व 330 रुपये बरामद किए हैं। 

उन्होंने बताया कि आरोपी साइबर अपराध में लिप्त थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सोमवार को गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: नेपाल गेहूं बेचने गए तीन भारतीय गिरफ्तार, दो डनलपों में भरा 37 क्विंटल गेहूं जब्त