अयोध्या: कृषि विवि के छात्र-छात्राओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण 

अयोध्या: कृषि विवि के छात्र-छात्राओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण 

कृषि विवि व कृषि विद्यापीठ परभणी महाराष्ट्र के बीच MOU

 

कुमारगंज/अयोध्या, अमृत विचार। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय व बसंत राव नायक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ परभणी महाराष्ट्र के बीच एक MOU हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डाॅ. बिजेंद्र सिंह व मराठवाडा कृषि वि‌द्यापीठ परभणी महाराष्ट्र की ओर से कुलपति डाॅ. इंद्रमणी मिश्र ने समझौते पर हस्ताक्षर किया।

दोनों विश्ववि‌द्यालयों के बीच हुए समझौता ज्ञापन में कृषि वानिकी, पशुपालन तथा मौसम विज्ञान के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए सहमति जताई गई। इस समझौते से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ किसानों तक इसका लाभ पहुंचेगा। छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। कृषि विश्वविद्यालय शोध कार्यों में मदद के साथ-साथ शिक्षण गतिविधियों के विकास एवं मूल्यांकन तकनीक विकसित करने में इस शिक्षण संस्थान का सहयोग करेगा।

इस मौके पर निदेशक शोध डाॅ ए. के गंगवार, उपनिदेशक शोध डाॅ शंभू प्रसाद, कुलसचिव डॉ पीएस प्रमाणिक,  कुलपति के सचिव डाॅ जसवत सिंह, कृषि अधिष्ठाता डाॅ प्रतिभा सिंह, वानिकी अधिष्ठाता डाॅ संजय पाठक, मत्सियकी अधिष्ठाता डाॅ CP सिंह, मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्रा मौजूद रहे

ताजा समाचार

कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला
रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद : 22.55 करोड़ से मुरादाबाद में बन रही मंडलीय खाद्य प्रयोगशाला, जल्द हो सकेगी जांच
जलवायु परिवर्तन से मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों पर असर पड़ने की आशंका, शोध में यह बात आई सामने
मुरादाबाद : गेहूं खरीद प्रतिशत में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप पर, हमीरपुर दूसरे स्थान पर
लखनऊ: दुष्कर्म के बाद युवती का कराया गर्भपात, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बना रहा था धर्मांतरण दबाव, गिरफ्तार