UP Board Topper:हरदोई में किसान के बेटे ने प्रदेश में 8वां स्थान पाकर लहराया परचम

UP Board Topper:हरदोई में किसान के बेटे ने प्रदेश में 8वां स्थान पाकर लहराया परचम

मल्लावां/हरदोई, अमृत विचार। हाई स्कूल की परीक्षा में छात्र सुलभ पटेल ने प्रदेश में आठवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटर मीडिएट की परीक्षा में छात्र कपिल कुमार, शिवम पाल, सौम्या कुशवाहा को पूरे प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। जबकि जनपद में इन तीनों छात्र-छात्राओं को पहला स्थान मिला है। इन सभी स्टूडेंट की मेहनत से न सिर्फ उनके माता पिता का बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन हुआ है। 
   
शनिवार को मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र सुलभ पटेल निवासी गोसवा ने 583 अंक के साथ 97.17 प्रतिशत प्राप्त किया है। जो प्रदेश में 8 वां और जिले में पहला स्थान लाकर अपने माता पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। उसके पिता राजेश कुमार कृषि कार्य करते है, मां गृहणी है। उसने बताया कि घर में 6 घंटे तक पढ़ाई करता था। श्री दर्शन लाल लाला वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र अवी पटेल 579 अंक के साथ 96.50 प्रतिशत, उतकर्ष पटेल 577 अंक और नमिशा पटेल पुत्र वीरेश  577 अंक के साथ संयुक्त रूप से जिले में 5 वां स्थान प्राप्त किया। मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के छात्र प्रखर पटेल 583 अंक 97.17 प्रतिशत अंक के साथ 6 वां स्थान प्राप्त किया। श्री दर्शन लाल वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का आर्य, अंजली, अनन्या पटेल ने संयुक्त रूप से 574 अंक के साथ 95.67 प्राप्त किया है। छात्र नेमिश पटेल, रजत यादव ने 573 अंक के साथ 95.50 प्रतिशत के साथ 9वां स्थान प्राप्त किया। मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के छात्र कृष्णा सिंह, रागिब अंसारी, प्रविश पटेल, सत्यम ने सयुंक्त रूप से 573 अंकों के साथ 95.50 प्रतिशत, तो छात्र आयुष्मान सिंह, मो जीशान मंसूरी 572 अंको के साथ 95.33 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है। श्री दर्शन लाल वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र अर्पित पटेल, रौनक़ पटेल और छात्रा निधी कुशवाहा ने  572 अंक के साथ 95.33 प्रतिशत 10 वां स्थान हासिल किया गया था।

मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के इंटर मीडिट के छात्र ने कपिल कुमार, शिवम पाल  तो श्री दर्शन लाल वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र सौम्या कुशवाहा ने संयुक्त रूप से 482 अंकों के साथ 96.40 प्रतिशत अंक के साथ आठवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। श्री दर्शन लाल वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज की छात्रा सुमैया कुशवाहा, सुरुती  पटेल, हंसी सिंह ने 480 अंको के साथ 96.40 प्रतिशत लाकर जिले में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के छात्र क्रिसलय पटेल , मो उवैश अंसारी ने 479 अंकों के साथ 95.80 प्रतिशत प्राप्त कर  चौथा स्थान, ख़ुशी सक्सेना 478 अंक के साथ 95.60 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, अचल पटेल, मो सरैब  ने  476 अंक के साथ 95.20 प्रतिशत प्राप्त कर सात वां स्थान, शीला देवी 475 अंक 95 प्रतिशत, आस्था मिश्रा, जोत्सना 474 अंको के साथ 94.80 प्रतिशत प्राप्त कर नौ वां स्थान, अर्पित भरद्वाज, अंशिका पटेल, साक्षी वर्मा ने 473 अंको के साथ 94.60 प्रतिशत प्राप्त किया है ।

यह भी पढ़ें: हरदोई: सरसों से लदा ट्रक पश्चिम बंगाल के रास्ते से हुआ गायब!