Kanpur: घंटों देरी से पहुंच रहीं स्पेशल ट्रेनें; कोच में यात्री धक्के खाने को हो रहें मजबूर, भीड़ के चलते बीमार हो रहे लोग

Kanpur: घंटों देरी से पहुंच रहीं स्पेशल ट्रेनें; कोच में यात्री धक्के खाने को हो रहें मजबूर, भीड़ के चलते बीमार हो रहे लोग

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है, लेकिन इन ट्रेनों में सफर मुश्किलों भरा है। ट्रेनों के 14 घंटे लेट होने से यात्री कोचों में धक्के खाने के लिए मजबूर हैं। महंगा किराया व लेटलतीफ की वजह से कोच में खानपान की व्यवस्था भी यात्रियों को भारी पड़ रही है। वहीं कोचों में भीड़ लोगों को बीमार कर रही है। 

दरभंगा और मुंबई से चलने वाली ट्रेन सबसे ज्यादा 11 से 13 घंटे लेट चल रहीं हैं। 01143 सीएसएमटी गोरखपुर स्पेशल शुक्रवार को 11:30 घंटे, 04493 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल पौने 13 घंटे, 03414 नई दिल्ली मालदा टाउन स्पेशल आठ घंटे देरी से चल रही है। इसी तरह 04411 सहरसा नई दिल्ली स्पेशल 8:30 घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 4:45 घंटे लेट है। शुक्रवार को कई स्पेशल ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन से गुजरी। 

ट्रेनों के रुकते ही यात्री पानी के लिए दौड़ लगाने लगे। यात्रियों ने बताया कि पता नहीं आगे चलकर कहां रोक दी जाए। ट्रेने ऐसे सूनसान जगह पर रुकती हैं, जहां पीने का पानी तक नहीं नसीब होता है। सबसे ज्यादा बच्चे व्याकुल होते हैं। वहीं 01086 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल पुणे तीन घंटे, 03635 गया आनंद विहार स्पेशल 3:30 घंटे देरी से चल रही है।

यह भी पढ़ें -Kanpur: बच्चों पर डायरिया व बुखार का हमला; उर्सला में बाल रोग विभाग के अधिकांश बेड फुल, रोज भर्ती हो रहे इतने बच्चे...