नवनीत राणा ने ‘नर्तकी’ टिप्पणी के लिए संजय राउत पर किया पलटवार, कही ये बात

नवनीत राणा ने ‘नर्तकी’ टिप्पणी के लिए संजय राउत पर किया पलटवार, कही ये बात

अमरावती (महाराष्ट्र)। अमरावती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार नवनीत राणा ने उन्हें ‘‘नर्तकी’’ और ‘‘बबली’’ (एक हिंदी फिल्म में ठग का किरदार) कहने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की आलोचना करते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

अदाकारा से नेता बनीं राणा ने कहा कि राउत मुंबई के ‘‘टिन टप्पड़’’ (कबाड़ सामान) हैं जो विभिन्न स्थानों पर जाते हैं और दूसरों के बारे में अपमानजनक बातें करते हैं। राणा ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा, ‘‘वह अमरावती की बेटी के बारे में इस तरह से बोलेंगे, तो यहां के लोग ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ 

कुछ दिन पहले, राउत ने कहा था, ‘‘लोकसभा चुनाव किसी नर्तकी या बबली के खिलाफ नहीं, बल्कि महाराष्ट्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच की लड़ाई है। वह एक नर्तकी, अभिनेत्री हैं, जो कुछ स्नेहपूर्ण भंगिमा बनाएंगी। उनके मोहपाश में नहीं फंसना है।’’ राणा ने 2019 में विपक्ष समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अमरावती सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वह भाजपा के टिकट पर लड़ रही हैं। 

ये भी पढ़ें- 'अमेठी के बाद कांग्रेस के ‘साहबजादे’ वायनाड सीट भी हारेंगे', पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना