कासगंज : डिवाइडर के मध्य आने जाने के लिए खोला जाए रास्ता, स्थानीय लोगों की पालिका अधिकारियों से हुई कहासुनी 

स्थानीय लोगों को रास्ता न मिलने से उठानी पड़ती है परेशानी

कासगंज : डिवाइडर के मध्य आने जाने के लिए खोला जाए रास्ता, स्थानीय लोगों की पालिका अधिकारियों से हुई कहासुनी 

कासगंज, अमृत विचार। शहर के गांधी मूर्ति के निकट निर्मणाधीन डिवाइडर के मध्य आने जाने के लिए रास्ता छोड़े जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों एवं पालिका के अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई। लोगों का कहना था कि डिवाइडर के मध्य रास्ता न मिलने से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। यदि रास्ता नहीं मिला तो लोग आंदोलन करेंगे। 

शहर के नदरई गेट बाजार में नेशनल टॉकीज से गांधी मूर्ति तक डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। यहां पूर्व में डिवाइडर था, लेकिन उसकी ऊंचाई कम थी और मध्य में एक व्यक्ति के आने जाने के लिए मध्य में रास्ता भी खुला हुआ था, लेकिन वर्तमान में पुन: निर्माण के दौरान यह रास्ता नहीं खोला जा रहा है। जब स्थानीय लोगों की इसकी जानकारी हुई तो सुबह लोग लामबंद होकर मौके पर पहुंच गए और पालिका के अधिकारियों से रास्ता खोले जाने की मांग की तो इस बात को लेकर पालिका के अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हुई। 

लोगों का कहना था कि यदि रास्ता नहीं मिला तो वह पालिका के विरुद्ध आंदोलन छेड़ेंगे। रास्ता न मिलने से स्कूली बच्चों को आवागमन में सबसे अधिक दिक्कत होती है। फिलहाल लोगों के विरुद्ध निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इस मौके पर राजेश कुमार कश्यप, अंकित गुप्ता, बीनू कुशवाह, विनोद, मुन्नालाल, शादाब, शफीक, नवीन कुमार, राहुल जैन, उमेश भारद्वाज, शाहिद, शकील मौजूद रहे। 

मांग को लेकर दिया गया है प्रार्थना पत्र 
स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका के अधिकारियों के कहने पर हमने अपनी मांग लिखित रूप से दे दी है और आश्वासन दिया गया है कि स्थानीय लोगों की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार कर उच्च अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कासगंज : ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

ताजा समाचार

Kanpur: मूल्यांकन में लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षक निलंबित; डायट प्रधानाचार्य की ओर से पकड़ी गई थी गलती
Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का भी लखनऊ सीट से करवाया नामांकन 
Kanpur: मंडल में शिक्षक भर्तियों का होगा सत्यापन, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इन जिलों के DIOS को भेजा पत्र...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चाचा के श्राद्ध कर्म में 6 मई को पुलिस कस्टडी में शामिल होने की मिली अनुमति
IPL 2024 : शाहरुख खान ने कहा- केकेआर के सुपरमैन हैं सुनील नारायण, फैशनपरस्त हैं आंद्रे रसेल
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज, युवक ने लगाया मां के किडनैपिंग का आरोप