काशीपुर: निर्वाचक गणना कार्ड में नाम अंकित, लिस्ट में आया डिलीट, वोटरों ने की शिकायत

काशीपुर: निर्वाचक गणना कार्ड में नाम अंकित, लिस्ट में आया डिलीट, वोटरों ने की शिकायत

काशीपुर, अमृत विचार। मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं को वोटर लिस्ट में से नाम डिलीट होने पर मायूसी हाथ लगी और उन्हे बिना वोट डाले वापस लौटना पड़ा। जिसको लेकर उनकी केंद्र पर मौजूद बीएलओ से बहस भी हुई।

शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे करीब रजवाणा पक्का कोट निवासी नितिन कुमार अपनी पत्नी अनामिका के साथ गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। जहां उनकी पत्नी का वोटर लिस्ट में नाम था, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में डिलीट दिखा रहा था।

जिससे वह वोट डालने से वंचित रहे गये। जिसको लेकर उन्होंने वहां मौजूद बीएलओ से शिकायत की। जो बाद में बहस में भी बदल गई। नितिन कुमार का कहना था कि निर्वाचक गणना कार्ड में उनका नाम अंकित है, लेकिन आज वोटर लिस्ट में नाम डिलीट दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कई अन्य लोगों के नाम भी वोटर लिस्ट में डिलीट दिखा रहे है। जिससे वह और अन्य लोग भी वोट नहीं डाल पाये। इस दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने भी इस पर नाराजगी जताई।

ताजा समाचार

Kanpur: अमेरिका के अलावा 14 देशों के ऑर्डर भी होल्ड, टैरिफ वॉर से यूरोपियन देशों से भी शहर का निर्यात प्रभावित
लखीमपुर से रिफाइंड के पीपों से भरा ट्रक लूटने वाला गिरफ्तार, बदायूं पुलिस पकड़कर ले गई अपने साथ
रामपुर : पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये हड़पे, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
सीएम रेखा गुप्ता ने ‘ठुल्ला’ वाले बयान पर दी सफाई, बोली-पुलिसकर्मियों को आहत करने का नहीं था कोई इरादा 
बहराइच: मामा और मामी ने भांजे की गला दबाकर की थी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा  
कासगंज: झंडा दिखाकर की भाजयुमो ने रैली की शुरुआत, गिनाईं सरकार की योजनाएं