Bareilly News: पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं आबिद अली, कई आपराधिक केस

Bareilly News: पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं आबिद अली, कई आपराधिक केस

बरेली, अमृत विचार। आंवला के बसपा प्रत्याशी आबिद अली 10वीं पास हैं और करीब 5.18 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक उनके खिलाफ आंवला थाने में उनके खिलाफ बलवा, मारपीट, हत्या की कोशिश के साथ 7 सीएलए एक्ट का भी केस दर्ज हो चुका है जो न्यायालय में विचाराधीन है।

गुरुकुल विश्वविद्यालय वृंदावन से 2008 में हाईस्कूल पास करने वाले आबिद अली के पास 4,54,18000 की अचल और 63,77,254 रुपये कीमत की चल संपत्ति है। वह 25 लाख 45 हजार 806 रुपये के कर्जदार भी हैं। 2019-20 में दाखिल आयकर के मुताबिक उनकी आय 6,05,140 की वार्षिक थी, जो 2023-24 में 3,70,440 रह गई है। 

पत्नी शाजिया आबिद की आय वर्ष 2019-20 में 5,07,590 थी जो 2023-24 में 5,67,530 हो गई है। संतान की वार्षिक आय का जिक्र नहीं किया है। आबिद के पास साढ़े पांच लाख और पत्नी के पास छह लाख कैश है। आबिद के बैंक खाते में 13 लाख 59 हजार 112, पत्नी के खाते में 2 लाख 17 हजार 663 रुपये हैं। आबिद के पास 15 ग्राम सोना और पत्नी के पास 200 ग्राम सोना है। 10,90,000 अनुमानित कीमत की कृषि योग्य जमीन भी है। आय का स्रोत 15 हजार के मानदेय के साथ व्यापार और कृषि बताया गया है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: रवानगी स्थल पर अनुपस्थित रहने पर 42 पीठासीन और मतदान अधिकारी पर रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

Loksabha election 2024: सपा-बसपा सहित तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन, प्रतापगढ़ में 6 मई तक चलेगी प्रक्रिया  
गृहमंत्री अमित शाह के डीप फेक वीडियो मामले में एक्शन, झारखंड कांग्रेस का X अकाउंट सस्पेंड
बरेली: अमित शाह हार्टमैन मैदान में छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित
शाहजहांपुर: कीलापुर मेले में युवती से छेड़छाड़, भाई-मामा को किया लहूलुहान
विश्व मजदूर दिवस: जलवायू परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे श्रमिक, स्वास्थ्य सुरक्षा की उठी मांग
बाराबंकी में नहर के इस हिस्से में कभी आया ही नहीं पानी, अपना साधन अपनाने को मजबूर हैं किसान