Bareilly News: जनसभा में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, सपा माफिया-दंगाइयों की पार्टी और कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा

Bareilly News: जनसभा में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, सपा माफिया-दंगाइयों की पार्टी और कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा

बरेली, अमृत विचार। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सोमवार को लालफाटक रोड पर एक बैंक्वेट हॉल में पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जनसभा संबोधित की। इस दौरान उन्होंने ''सौ में 75 हमारा, 25 में बंटवारा'' का नारा देते हुए सपा को माफिया-दंगाइयों की पार्टी और कांग्रेस को भ्रष्टाचार की अम्मा बताया। बोले, बसपा इस चुनाव में कहीं दिख ही नहीं रही है।

डिप्टी सीएम ने भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें गिनाते हुए कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। भ्रष्टाचारियों पर अब तक हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है। असली पिक्चर चार जून के बाद दिखेगी। कहा, गर्मी में भी विपक्ष ठंडा पड़ा है। राहुल, अखिलेश और मायावती ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। सपा की साइकिल उड़कर सैफई चली गई है। 

कांग्रेस की पतली हालत का अंदाजा अरुणाचल प्रदेश से लगा सकते हैं। कहा, विपक्षियों के पास कोई नेता है न कोई नीति। नियत भी ठीक नहीं है। जब सरकार थी तो किसी की सुध नहीं लेते थे। 2014 में प्रदेश में 73 और 2019 में भाजपा को 64 सीटे मिली थीं। इस बार पार्टी सभी 80 सीटों पर जीतने जा रही है।

डिप्टी सीएम ने बूथ अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से कहा कि जोश कम नहीं होना चाहिए ताकि यूपी को दंगामुक्त और माफिया मुक्त प्रदेश बनाया जा सके। बोले, इस बार हर बूथ पिछले चुनाव से 370 वोट ज्यादा डलवाने हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर और अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया।

धर्मेंद्र कश्यप बोले- कोई एक पैसे का आरोप लगा दे तो वोट मांगने नहीं आऊंंगा
भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि वह दस साल से सांसद हैं। अगर कोई एक पैसे का भी आरोप लगा दे तो चुनाव में वोट मांगने नहीं आएंगे। कहा, 1980 बाद से एक भी फैक्ट्री नहीं लगी थी, लेकिन अब फरीदपुर में फैक्ट्री लग रही है। 

सपा शासन में शाम छह बजते ही लूट, चोरी, डकैती शुरू हो जाती है। पहले यहां से शहर जाने में एक घंटा लगता था, लाल फाटक पुल बनने के बाद चार मिनट लगते हैं।

सभा में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, राजीव कुमार सिंह, प्रो. श्याम बिहारी लाल, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, आंवला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अशोक भारतीय, संयोजक राणा प्रताप सिंह, बदायूं जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, वेदप्रकाश यादव, हरेंद्र पटेल, अरविंद चौहान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: 1.20 करोड़ लेने के बाद भी जमीन का नहीं कराया बैनामा, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

 

 

ताजा समाचार