हल्द्वानी: बस में सिपाही की पत्नी के बैग से आभूषण चोरी
हल्द्वानी, अमृत विचार। रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही सिपाही की पत्नी को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। बस में ट्रॉली बैग काट कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवर, नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने इस मामले में 18 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है।
सत्याइन एनक्लेव फूलसूगी गंगापूर रोड़ रूद्रपुर निवासी संजय राणा रुद्रपुर पुलिस लाइन में सिपाही हैं। उनकी पत्नी नीमा राणा ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 अप्रैल को वह अल्मोड़ा में आयोजित भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थीं। उससे पहले वह हल्द्वानी गौलापार निवासी अपनी बहन के घर जा रही थीं। रूद्रपुर से हल्द्वानी आने के बाद वह देवलचौड़ चौराहे पर टाटा मैजिक से उतरी थीं।
जब घर पहुंची तो बैग को कटा देखा। उनके बैग से सोने की नथ, हाथ के पोची, कान के झुमके, मांगटीका, सोने की माला, दो जोड़ी चांदी की पायल व सात हजार की नगदी गायब थी। मामले में उसी दिन तहरीर भी दी गई थी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बैग काटने वाले आरोपी ट्रेस कर लिए गए हैं। मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
