Bareilly News: यात्रियों का इंतजार खत्म, 25 अप्रैल से पीलीभीत-मैलानी के रास्ते चलेगी हावड़ा तक ट्रेन

Bareilly News: यात्रियों का इंतजार खत्म, 25 अप्रैल से पीलीभीत-मैलानी के रास्ते चलेगी हावड़ा तक ट्रेन

बरेली, अमृत विचार। 25 अप्रैल से पीलीभीत-मैलानी के रास्ते पर हावड़ा तक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बीते दिनों पीलीभीत-शाहगढ़ रेल खंड पर सीआरएस निरीक्षण के बाद पीलीभीत से मैलानी रूट पर यात्री ट्रेनों के चलने का रास्ता साफ हो गया था। चार अप्रैल को इस ट्रैक पर मालगाड़ी दौड़ाई गई थी। वर्षों से बंद पड़े रेलवे ट्रैक पर यात्री ट्रेनों के दौड़ने का इंतजार किया जा रहा था, जो अब पूरा हो जाएगा। 

इज्जतनगर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि लालकुआं से हावड़ा के बीच ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन को समर स्पेशल के तौर पर चलाया जाएगा, जो पीलीभीत-मैलानी-लखीमपुर-सीतापुर-गोंडा के रास्ते संचालित होगी। ट्रेन 05060 लालकुआं-हावड़ा 25 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी, 05059 हावड़ा-लालकुआं 27 अप्रैल से 29 जून तक चलाई जाएगी।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: कार लूट मामला...धाराओं में खेल और दो आरोपी छोड़ने का आरोप