Bareilly News: निजी प्रकाशकों की किताबों के बोझ से अभिभावकों को नहीं मिल रही निजात

Bareilly News: निजी प्रकाशकों की किताबों के बोझ से अभिभावकों को नहीं मिल रही निजात

बरेली, अमृत विचार। निजी स्कूलों में प्रबंधन और निजी प्रकाशकों के साठ गांठ का खेल लगातार जारी है, लेकिन इस खेल का खामियाजा अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है। स्कूल प्रबंधन के दबाव में अभिभावक महंगी कापी-किताब और स्टेशनरी खरीदने को मजबूर हैं। इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से पहले ही दुकानें तय की जा चुकी हैं। ऐसे में अभिभावक दूसरी दुकानों से किताब कॉपियां नहीं खरीद पा रहे हैं। स्कूलों को कमीशन देने के फेर में अभिभावकों से इन किताबों का मनमाना दाम वसूला जा रहा है। 

वहीं, यूनिफार्म भी तय दुकानों से खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना ने बताया कि निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली और अपने निजी लाभ के लिए तय दुकानों से खरीदारी के लिए अभिभावकों को विवश करने का खेल लंबे समय से चल रहा है। इस संबंध में डीआईओएस से कार्रवाई की मांग की गई है।

अभिभावकों की शिकायत को लेकर सभी स्कूलों को चेतावनी दी गई है। जल्द ही इस संंबंध में कार्रवाई की जाएगी।-देवकी सिंह, डीआईओएस

ये भी पढे़ं- बरेली: प्रधानमंत्री मोदी का चेंजओवर आज, सुरक्षा को लेकर फोर्स अलर्ट