बदायूं: चुनाव में लगे कार्मिकों को मिलेगा डाक मतपत्र, 15 हजार से अधिक कर्मचारियों की लगी है ड्यूटी
बदायूं, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी जारी हैं। कार्मिकों को ड्यूटी वितरण करने के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। जिन कर्मचारियों की चुनाव में डयूटी लगी है। वह डाक मतपत्र से वोट डाल सकेंगे। चुनाव में करीब 15 हजार से अधिक कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वैभव शर्मा ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिक जो बदायूं लोक सभा क्षेत्र के मतदाता हैं उन्हें अपने तैनाती स्थल पर मतदान करने का अधिकार मिलेगा जबकि बाहरी कार्मिकों को डाक मतपत्र से वोट डालने का अधिकार होगा।
इसके लिए निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कार्मिक प्रारूप 12 क भरकर रिटर्निंग ऑफिसर को ईडीसी के लिए निर्वाचन ड्यूटी की प्रति और मतदाता पहचान पत्र की प्रति सहित आवेदन करेंगे। इसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट करने का अधिकार पत्र दे दिया जाएगा।
वहीं बदायूं लोकसभा के बाहर के लोकसभा क्षेत्र के मतदाता कार्मिकों की ओर से प्रारूप 12 डाक मतपत्र हेतु आवेदन के साथ निर्वाचन ड्यूटी की प्रति एवं मतदाता पहचान पत्र की प्रति सहित आवेदन प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र के पास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण समाप्त हो गया है। अब कार्मिकों को 22 अप्रैल से दूसरे चरण का प्रशिक्षण निर्धारित स्थान पर दिया जाएगा। जिसकी तैयारी पहले से पूरी कर ली गई है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: दुकान पर छापेमारी, एक खाली और चार भरे सिलेंडर सील