VIDEO: पल्लवी पटेल और ओवैसी ने की साझा प्रेस कांफ्रेंस, अखिलेश के PDA के जवाब में बनाया 'PDM', समझाए इसके मायने...

VIDEO: पल्लवी पटेल और ओवैसी ने की साझा प्रेस कांफ्रेंस, अखिलेश के PDA के जवाब में बनाया 'PDM', समझाए इसके मायने...

लखनऊ। अपना दल कमेरावादी नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने रविवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की। पल्लवी पटेल ने कहा कि PDA में A को लेकर कन्फ्यूजन था। कभी वो अल्पसंख्यक, कभी अगड़ा हो गया। तो कभी ऑल हो गया। कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हमने M जोड़ा है। PDM का मतलब पिछड़ा-दलित-मुसलमान है। 

वहीं उनके साथ मौजूद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बोला- हम उनके (पल्लवी पटेल) साथ हैं। जब हमारी पहली मुलाकात हुई थी तब हमने कहा था कि इस लड़ाई को सिर्फ लोकसभा चुनाव तक नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे आगे लेकर जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि यह जो गठबंधन बना है उसे हम आगे लेकर जाएंगे और उत्तर प्रदेश की जनता इसका साथ देगी।

बता दें कि रविवार को ही अपना दल कमेरावादी की नेता व विधायक पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी और उनके साथ गठबंधन किया है। पल्लवी ने साफ किया था कि आज ही दोपहर के बाद हम दोनों साझा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। पल्लवी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो अखिलेश के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक अभियान का जवाब पिछड़ा, दलित और मुस्लिम' को एक मंच पर लाकर देंगी।

पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। पल्लवी पटेल और ओवैसी के बीच इसको लेकर मीटिंग भी हुई है। दोनों नेताओं की तस्वीर भी सामने आई, पल्लवी पटेल के साथ उनके पति पंकज निरंजन भी मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: VIDEO, हनुमान सेतु मंदिर में 'बजरंगबली' ने स्वयं दिए दर्शन!, बंदर के रूप में आकर खूब की मस्ती, पहनी माला, खाया प्रसाद!