श्रावस्ती: इंडो-नेपाल से सटे गांवों में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से किया फ्लैग मार्च, जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

श्रावस्ती: इंडो-नेपाल से सटे गांवों में बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से किया फ्लैग मार्च, जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

श्रावस्ती, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता को लेकर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिले की पुलिस ने गांव और कस्बों में पड़ने वाले क्रिटिकल/वेनरेबल क्षेत्र में भ्रमण किया। इसके साथ ही बार्डर एरिया पर वाहनों की गहनता से चेकिंग कर एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च भी किया। 

इसके साथ ही पुलिस ने विभिन्न घटनाओं की रोकथाम के लिए पिकेट ड्यूटी का भी प्रबंध किया है। प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम व बीएसएफ ने संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना मल्हीपुर के जमुनहा में डोमिनेशन/फ्लैग मार्च किया और क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जनमानस को सुरक्षा का अहसास भी दिलाया। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों से बात की और कहा कि मतदान के दिन निर्भीक होकर अपना वोट डालें। 

यह भी पढे़ं: अमेठी: श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, माताओं-बहनों के मनमोहक भजनों ने मोहा मन, बच्चों ने भी दीं प्रस्तुतियां