Loksabha election 2024: कांग्रेस ने काटा सुप्रिया श्रीनेत का टिकट! कंगना पर लिखा था विवादित पोस्ट 

Loksabha election 2024: कांग्रेस ने काटा सुप्रिया श्रीनेत का टिकट! कंगना पर लिखा था विवादित पोस्ट 

लखनऊ/महराजगंज, अमृत विचार। कांग्रेस की तेज-तर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी ने उत्तर प्रदेश की महराजगंज सीट से टिकट नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत ने एक विवादित पोस्ट किया था। जिसको लेकर चौतरफा उनकी आलोचना हो रही है। सम्भावना जताई जा रही है की इसके चलते ही पार्टी ने उनका टिकट काटा है। देर रात जारी हुई कांग्रेस की आठवीं लिस्ट में यूपी से चार प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि पार्टी की तरफ से महराजगंज सीट से वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया गया है। 

बताते चलें कि कंगना रनौत पर विवादित पोस्ट को लेकर सुप्रिया श्रीनेत अपनी सफाई भी मीडिया के सामने दे चुकी हैं, साथ ही वह पोस्ट भी इंटरनेट से डिलीट किया जा चुका है। इस पोस्ट को लेकर महिला आयोग और चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस भी इशू किया गया है। सुप्रिया श्रीनेत का टिकट पार्टी की तरफ से काटा गया है या फिर उन्हें यूपी की किसी और सीट से टिकट दिया जायेगा, इसको लेकर यूपी में कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी से संपर्क किया गया। इस दौरान उन्होंने बैठक में होने और बाद में बात करने को कहा। 

6 - 2024-03-28T103656.380

ये भी पढ़ें -Loksabha election 2024: पूर्व मंत्री नकुल दुबे को कांग्रेस ने बनाया सीतापुर लोकसभा प्रत्याशी