Lok Sabha Election 2024: ऐप, टोलफ्री नंबर व फोन पर दर्ज कराई जा सकती शिकायत…मात्र 100 मिनट में होगा निस्तारण
ऐप, टोलफ्री नंबर व फोन पर दर्ज करायी जा सकती है शिकायत

उन्नाव, अमृत विचार। राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व समर्थकों को हो रहे लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर अधिक एहतियात बरतना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम गौरांग राठी ने सभी से अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें दर्ज कराने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिये पिछले चुनाव से सी-विजिल ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही। शिकायतकर्ता को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन संबंधी वीडियो बनाकर संक्षिप्त विवरण सहित अपलोड करना होगा, जिसके बाद उसे अपने मोबाइल पर एक यूनिक आईडी प्राप्त होगी। ऐप पर शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति की गोपनीयता कायम रखी जायेगी।
ऐप पर प्रलोभन देने संबंधी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती हैं, जिसमें रुपए, शराब, व कपड़े आदि बांटने सहित घर की दीवार पर बिना स्वीकृति लिये प्रचार सामग्री लगाने की शिकायत दर्ज करायी जायेंगी। इसी तरह वोट के लिये धमकाने व आपत्तिजनक भाषण देने की शिकायत भी दर्ज हो सकेगी।
इसके अलावा निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 सहित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0515- 2820638, 2970897 व 2970898 पर दर्ज करायी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Accident: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत; रिश्तेदार के घर जाते समय हुआ हादसा