फर्रुखाबाद: सड़क दुर्घटना में सेना के जवान सहित तीन की मौत

फर्रुखाबाद: सड़क दुर्घटना में सेना के जवान सहित तीन की मौत

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। थाना राजेपुर क्षेत्र में बाइक से जा रहे दो  युवकों की बाइक में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में शमशाबाद क्षेत्र में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। घटनाक्रम के अनुसार थाना राजेपुर के गांव बदनपुर के रहने वाले अवनीश चौहान (27) फतेहगढ़ कैंट में कार्यरत हैं। मंगलवार को अपने गांव के साथी उत्कर्ष (28) के साथ बाइक से राजेपुर आये थे। वापस जाते समय गोटिया के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस दोनों को लोहिया अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अवनीश फतेहगढ़ में सेना में कार्यरत है। दोनों के परिजन लोहिया अस्पताल पहुंच गए हैं। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
 
एक अन्य घटना में शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर का रहने वाला अवनीश (18) पुत्र ओंकार बाइक से अपनी बीमार भैंस के लिए  चिलसरा से दवा लेने जा रहा था। सीरिया मजार के पास एक बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अवनीश की मौके पर मौत हो गई ।अवनीश के पिता ओमकार ने आरोप लगाया की बोलेरो सवार आसाराम ने जानबूझकर उनके बेटे की वाइफ में टक्कर मारी है। जिससे उसकी मौत हो गई। अवनीश के शव को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें -बहराइच: नानपारा कोतवाली से गायब हो गए कारतूस और वेपन, जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज