अयोध्या: 580 ग्राम की बोरी से घाटा होने पर कोटेदारों ने राशन वितरण रोका

आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय का किया घेराव, बैठक रही बेनतीजा

अयोध्या: 580 ग्राम की बोरी से घाटा होने पर कोटेदारों ने राशन वितरण रोका

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। विकास खंड के कोटेदारों ने हुंकार भरते हुए इस माह राशन वितरण करने से हाथ खड़ा कर लिया है। गांव के सस्ते गल्ले की दुकान से राशन कार्ड धारकों को हर माह 15 से 28 तारीख के बीच राशन वितरण करने का निर्देश है, लेकिन किसी भी दुकान से वितरण तीन दिन बीतने के बावजूद अब तक शुरू नहीं हो पाया है। कोटेदारों का कहना है कि हमें राशन की 580 ग्राम प्रति बोरी राशन मिलता है। नई जीपीएस प्रणाली की तौल एक ग्राम भी अब कम नहीं तौल करेगी। इससे कोटेदारों को घर से देना पड़ जाएगा।

सोमवार को विकास खंड के 82 राशन की दुकानों से जुड़े कोटेदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आपूर्ति कार्यालय का घेराव किया। थोक राशन सप्लायर लालजी जायसवाल, आपूर्ति निरीक्षक शशांक सिंह के साथ कोटेदार संघ अध्यक्ष हाजी सलीम खान की मौजूदगी में घंटों बैठक चली, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। कोटेदार अपनी मांग पर अड़े रहे। कहा जब तक राशन दुकान पर पूरा नहीं पहुंचता वितरण शुरू नहीं होगा।

थोक सप्लायर लालजी जायसवाल का कहना था जिले के गोदाम से हमे बोरी का वजन राशन अलग से नही मिलता। बैठक से निराश कोटेदारों ने अपना ज्ञापन उप जिलाधिकारी को भी सौंपा है।  सोहावल आपूिर्त निरीक्षक शशांक  सिंह ने बताया कि थोक सप्लायर को पूरा राशन आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही वितरण शुरू हो जाएगा। 

कोटेदारों का शोषण नहीं होने देंगे। थोक सप्लायर को राशन कम मिलता है तो लिखकर दें। कोटेदार पूरा राशन प्राप्त करें और पूरा राशन हर कार्ड धारक को दें..., ब्रजेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी, अयोध्या।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: एयरो सिटी को लेकर मंडलायुक्त से मिले आन्दोलित किसान, पंचायत में लिया ये बड़ा फैसला