यातायात के बारे में पूछना बुजुर्ग को पड़ा भारी...कानपुर में तैनात TSI ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया VIDEO
कानपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मंगलवार को एक वीडियो ने सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बाकरगंज चौराहे का बताया जा रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कानपुर: बाकरगंज चौराहे पर एक बुजुर्ग को धमकाते टीएसआई का वीडियो वायरल। pic.twitter.com/WryMRpbziA
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 12, 2024
बता दें कि, बाकरगंज चौराहे पर यू टर्न ट्रैफिक व्यवस्था की गई। जिसमें ट्रैफिक के कई टीएसआई टेंपो और ऑटो वालों को समझ रहे हैं और गाड़ियों में नया नंबर डाला जा रहा है। घंटाघर से आने वाली गाड़ियों को चौराहे पर ही रोका जा रहा है।
यशोदा नगर की तरफ से आने वाले ऑटो और रिक्शा को भी रोक जा रहा है। एक बुजुर्ग सवारी ने टीएसआई ने यातायात व्यव्स्था के बारे में पूछा। इस पर टीएसआई बौखला गया। उसने बुजुर्ग सवारी को धमकाते हुए जेल में डालने की धमकी दे दी।
ये भी पढ़ें- Kanpur: बारात के दौरान चली गोली...मची भगदड़, तीन घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम