अमेठी: राज्यमंत्री ने प्रधानों की समस्या को लेकर डीएम के साथ की बैठक

अमेठी। कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में राज्यमंत्री सुरेश पासी ने प्रधानों की समस्याओं को लेकर जगदीशपुर, बहादुर पुर, भेंटूआ, गौरीगंज के प्रधानों के साथ जिला अधिकारी अमेठी और मुख्यविकास अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निराकरण हेतु निर्देशित किया। राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि …
अमेठी। कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में राज्यमंत्री सुरेश पासी ने प्रधानों की समस्याओं को लेकर जगदीशपुर, बहादुर पुर, भेंटूआ, गौरीगंज के प्रधानों के साथ जिला अधिकारी अमेठी और मुख्यविकास अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निराकरण हेतु निर्देशित किया।
राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि गांव के विकास में ग्राम पंचायतों की प्रमुख भूमिका है। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण जनता की समस्याओं और उनके विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए ग्राम पंचायतों का सशक्त होना जरूरी है और इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि यानी ग्राम प्रधान जनता और विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी ग्रामवासियों को शासन और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित और विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
यह भी सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं 100 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचें। कोई भी लाभार्थी शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित ना रहे। वहीं उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और जिला अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों के विकास में जो भी बाधाएं आ रही हैं उनका निस्तारण किया जाए। उन्होंने ग्राम प्रधानों प्रधान प्रतिनिधियों से विकास में आ रही बाधाओं के बारे में जाना और उसके निराकरण का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा सशक्त भारत विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब ग्राम पंचायतें सशक्त होंगी जब हर ग्राम सभा का विकास होगा जनता का विकास होगा। उन्होंने कहा देश का दिल गांव में बसता है। आज भी देश की ज्यादातर आबादी गांव में बसती है। बिना गांव के विकास के राष्ट्र का विकास संभव नहीं।
उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों से कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं चाहे उज्जवला योजना हो चाहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को शौचालय हो चाहे प्रधानमंत्री आवास हो या फिर अन्य योजनाएं हों, सभी योजनाओं का लाभ 100 प्रतिशत जनता को मिलना चाहिए।
सड़क, नाली, खड़ंजा, विद्युतीकरण में जो भी बाधाएं आ रही हैं उनका निस्तारण करते हुए विकास कार्य कराए जाएं। इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष गौरव शिवराज सिंह सहित जिले के कई प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।