संभल: शफीकुर्रहमान बर्क के दसवें में पहुंचे अखिलेश, जिया को टिकट का दे गए संकेत
लखनऊ से विधायक इकबाल महमूद को साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर लाए थे

भीष्म सिंह देवल/संभल, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल की धरती पर पैर रखने से पहले संभल लोकसभा सीट पर भविष्य की राजनीति को लेकर पूरा प्लान सेट कर लिया था। सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के इंतकाल के बाद परिवार के बीच शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अखिलेश यादव संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद को लखनऊ से हेलीकॉप्टर में साथ बैठाकर लाये। जब डा. शफीकुर्रहमान बर्क के दसवें में शामिल हुए तो जियाउर्रहमान बर्क को लोकसभा टिकट का संकेत दे गये।
अखिलेश यादव ने डा. शफीकुर्रहमान बर्क को संभल सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया था लेकिन चुनाव से पहले ही 27 फरवरी को बीमारी के चलते डा. बर्क का इंतकाल हो गया तो सवाल यह खड़ा हुआ कि अब सपा का प्रत्याशी कौन होगा। डा. बर्क के पौत्र कुंदरकी से विधायक जियाउर्रहमान बर्क को टिकट का दावा डा. बर्क समर्थक कर रहे थे।
बुधवार को परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संभल पहुंचे तो कयास लगाये जाने लगे कि अखिलेश टिकट को लेकर कुछ ऐलान कर सकते हैं। दोपहर को 1 बजकर 13 मिनट पर अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर संभल में लैंड हुआ तो सपा विधायक इकबाल महमूद भी अखिलेश यादव के साथ नजर आये।
इतना ही नहीं इकबाल महमूद अखिलेश यादव के साथ डा. शफीकुर्रहमान बर्क के घर भी गये। इस नजारे को देखकर साफ हो गया कि भविष्य की राजनीति के लिए पुरानी अदावत को खत्म कराकर अखिलेश अब इकबाल महमूद व डा. बर्क के परिवार को एक साथ लाने के लिए यह सब कर रहे हैं।
इस घटनाक्रम के बाद सगीर पैलेस में डा. शफीकुर्रहमान बर्क के दसवें में अखिलेश यादव ने जियाउर्रहमान को लोकसभा टिकट का संकेत देते हुए कह दिया कि मैं आपकी भावना को समझता हूं,उस पर अमल करूंगा। अखिलेश यादव के यह बात कहने के बाद बर्क समर्थक कह रहे हैं कि अब टिकट में कोई संशय नहीं है।
ये भी पढ़ें- संभल: बीजेपी पर अखिलेश का तंज...मिशन चार सो पार नहीं, चार सो हार