रुद्रपुर: ओवरसीज के व्यवसाय के नाम पर हड़पे एक करोड़ रुपये, बनाया था फर्म का पार्टनर

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की पॉश कॉलोनी स्थित हॉस्पिटल संचालक पर ओवरसीज का व्यवसाय करने की आड़ में एक करोड़ रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप था कि रकम का भुगतान करने के बाद आरोपी का परिवार गायब हो गया और मोबाइल बंद होने पर रकम हड़पने की भनक लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गाबा चौक निवासी बख्शीश सिंह ने बताया कि ग्रीन पार्क निवासी राजेश कुमार अपनी कॉलोनी में ही एक हास्पिटल का संचालन करते हैं और उनका बेटा ओवरसीज का कारोबार करता है। जो विदेश जाने वाले युवाओं के दस्तावेज बनाकर विदेश भेजने का कार्य करता है।
शिकायतकर्ता का आरोप था उसने मैसर्स आरबी ओवरसीज गाबा चौक के साझीदार तीसरे पार्टनर अंश मलिक व पिता राजेश कुमार ओबराय से ओवरसीज का व्यवसाय प्रारंभ किया था। जिसकी एवज में पिता-पुत्र ने नवंबर 2023 को 60 लाख रुपये बैंक खाते और 40 लाख रुपये का गूगल पे से भुगतान कर व्यवसाय में साक्षेदार बना था।
आरोप था कि दो मार्च की सुबह साढ़े सात बजे अचानक आरोपी पिता राजेश कुमार और बेटा अंश मलिक घर से फरार हो गए। जब उनके सभी मोबाइल नंबरों पर कॉल की तो सभी के मोबाइल फोन बंद आने लगे। शिकायतकर्ता का आरोप था कि काफी खोजबीन के बाद भी जब आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा और मोबाइल से संपर्क नहीं हुआ तब जाकर एक करोड़ की धनराशि हड़पने की भनक लगी। शिकायतकर्ता का कहना था कि रकम का भुगतान बाप और बेटे दोनों के खाते में किया गया था।
आशंका जताई कि इस जालसाजी प्रकरण में आरोपी राजेश की बेटी तन्नु और पुत्र सन्नी भी शामिल है और जो वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठगी के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया है जो आरोपियों की सीडीआर व सर्विलांस के माध्यम से पड़ताल करेगी।