BPSC में 46 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप भी काफी समय से बीपीएससी में नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतज़ार कर रहे थे तो ये खबर आपके लिए है। क्यूोंकि बिहार लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर और हेडटीचर की पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए आपको देते हैं इन पदों से सम्बंधित जानकारी।
आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी
इन सभी पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी जबकि इन सभी पदों के लिए आप आखिरी तारीख 2 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं।
पद
शिक्षा विभाग और एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत हेडमास्टर के 6,061 पद और शिक्षा विभाग, बिहार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के 40,247 पद भरे जायेंगे
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और सभी आरक्षित और अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।
इस तरह करें अप्लाई
इन सभी पदों पर बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले कैंडिडेट onlinebpsc.bihar.gov.in या bpsc.bih.nic. पर लॉगइन करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
अब आवेदन प्रपत्र को पढ़कर सावधानीपूर्वक भरें।
अब सभी ज़रूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
अब बारी है आवेदन शुल्क की,तो अब पेमेंट करें।
अब अंतिम में एप्लिकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए सुरक्षित अपने पास रख लीजिये।
ये भी पढे़ं- Jobs 2024: नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन