Bareilly News: रमजान को लेकर मस्जिदों में तैयारियां तेज, 13 घंटे 19 मिनट का होगा पहला रोजा

Bareilly News: रमजान को लेकर मस्जिदों में तैयारियां तेज, 13 घंटे 19 मिनट का होगा पहला रोजा

बरेली, अमृत विचार। पवित्र माह रमजान की शुरुआत 12 या 13 मार्च से होगी। मस्जिदों में रमजान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। रमजान माह को लेकर मस्जिदों में तरावीह के लिए हाफिज नियुक्त किए जा रहे हैं। मस्जिदों में साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। 

दरगाह आला हजरत प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सहरी और इफ्तार की समय सारिणी (जंत्री) के साथ कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें पहले रोजे से आखिरी रोजे तक सहरी और इफ्तार का समय बताया गया है। इस बार पहली सहरी सुबह 5 बजकर 4 मिनट और पहला इफ्तार 6 बजकर 23 मिनट पर होगा। इस तरह पहला रोजा 13 घंटे 19 मिनट का और आखिरी रोजा रोजा 14 घंटे 14 मिनट का होगा।

मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया कि कैलेंडर में साल भर होने वाले मुसलमानों के त्योहार और देश भर में होने वाले प्रमुख उर्स की तारीखें बताई गई हैं। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि कैलेंडर में सदका-ए-फित्र, एतेकाफ, तरकीब नमाल ईद, नमाज-ए-तरावीह आदि की जानकारी दी गई है। यह कैलेंडर देश-विदेश में अकीदतमंदों को सोशल मीडिया और डाक के माध्यम से भेजा जा रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: खेत न मिट्टी...सब्जी-फलों की खेती से सालाना 80 लाख का कारोबार

 

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे