Special Story : संभल में फिर परमेश्वर लाल सैनी पर दांव, धरी रह गई दिग्गजों की दावेदारी

पिछले चुनाव में सपा बसपा गठबंधन की वजह से हार गये थे सैनी मगर पाये थे रिकार्ड वोट

Special Story : संभल में फिर परमेश्वर लाल सैनी पर दांव, धरी रह गई दिग्गजों की दावेदारी

परमेश्वर लाल सैनी

भीष्म सिंह देवल, अमृत विचार। संभल लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का टिकट पाने के लिए आधा दर्जन उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी के बीच पार्टी ने एक बार फिर से परमेश्वर लाल सैनी पर दांव लगाया है। परमेश्वर लाल सैनी सपा-बसपा गठबंधन के समीकरण में भले ही चुनाव हार गये थे लेकिन उन्होंने रिकार्ड वोट हासिल किये थे। पिछले चुनाव में मिले मतों के साथ ही चुनाव हारने के बाद पांच साल जनता के बीच सक्रियता को परमेश्वर लाल सैनी के टिकट का आधार बताया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में परमेश्वर लाल सैनी को संभल सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन के हालात में परमेश्वर लाल सैनी चुनाव हार गये थे लेकिन उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का रिकार्ड बनाया था। परमेश्वर लाल सैनी को 4 लाख 83 हजार 180 वोट मिले थे। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सतपाल सैनी को 3 लाख 60 हजार 242 वोट मिले थे।

हालांकि इतने मतों से ही सतपाल सैनी चुनाव जीत कर संभल के सांसद चुने गये गये। 2009 के लोकसभा चुनाव की बात की जाये तो उस समय भाजपा ने चंद्रपाल उर्फ पप्पू चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा था जिन्हें 1 लाख 23 हजार 166 वोट मिले थे। पिछले चुनाव के प्रदर्शन के साथ ही चुनाव हारने के बाद जनता व पार्टी के बीच पांच साल की परफार्मेंस भी परमेश्वर लाल सैनी के टिकट का आधार बनी है। परमेश्वर लाल सैनी चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे।

परमेश्वर के टिकट से वेस्ट यूपी में साधी सैनी बिरादरी
सैनी बिरादरी को भारतीय जनता पार्टी का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कम से कम एक टिकट सैनी बिरादरी को देने की बात पार्टी की और से काफी पहले ही साफ कर दी गई थी। अमरोहा सहित वेस्ट की कई सीटों पर सैनी टिकट दावेदारों की वजह से संशय बना था कि सैनी बिरादरी को किस सीट पर टिकट दिया जायेगा। इस बार अमरोहा से भी सैनी को टिकट के लिए मजबूत पैरवी की जा रही थी। शनिवार को भाजपा ने संभल सीट पर परमेश्वर लाल सैनी को टिकट देकर सभी कयासों पर विराम लगा दिया।

कई दिग्गज मांग रहे थे टिकट,मिली निराशा
संभल लोकसभा सीट की बात की जाये तो इस बार टिकट के दावेदारों की लंबी कतार के बीच आधा दर्जन लोग टिकट के लिए मजबूत दावेदारी के साथ दिन रात एक किए हुए थे। एक उम्मीदवार ने तो होर्डिंग व अन्य प्रचार प्रसार पर ही अब तक करोड़ों रुपया खर्च कर दिया था। यह उम्मीदवार पार्टी के बड़े पदाधिकारी व एक बड़े संत से नजदीकि का दावा कर अपना टिकट पक्का बताता था। शनिवार को टिकट की सूची जारी हो जाने के बाद बाकी दावेदार मायूस हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद मंडल की छह में से चार सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों को थमाया कमल, दो लटके

ताजा समाचार

कानपुर में व्यवसायी से साइबर ठगी का मामला: 700 खातों में भेजे गये पीड़ित के 2.31 करोड़ रुपये, पुलिस की जांच में खुलासा
विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने जारी किया विशेष डाक आवरण और विरूपण, क्यों है खास जानिए 
BIMSTEC कृषि बैठक: खेती की तकनीक से आत्मनिर्भर बनाएगा भारत, बैठक में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Singer इंडिया ने लाॅन्च किया क्लाउड एक्स कूल फैन, लोगों को गर्मी से दिलाएगा राहत 
DA Hike: योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया
Kanpur: एलिवेटेड रोड के लिए एक हफ्ते में तैयार होगी डीपीआर, सांसद व किदवई नगर विधायक ने किया मार्ग का निरीक्षण