अयोध्या: प्रदेश सरकार ने बदली बेसिक स्कूलों की सूरत, बोले विधायक

अयोध्या, अमृत विचार। बच्चों में बुनियादी कौशल विकास के लिए बीआरसी बीकापुर के प्रांगण में हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन हुआ। प्रत्येक न्याय पंचायत के कक्षा एक दो तथा तीन क्लास के 3 निपुण बच्चों और आंगनबाड़ी बाल वाटिका के निपुण लक्ष्य प्राप्ति 2 बच्चों और उनके शिक्षक और अभिभावकों को विधायक अमित सिंह चौहान द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव और संचालन हरिओम सिंह ने किया। छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई। विधायक अमित सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में योगी सरकार बेसिक शिक्षा की नींव को लगातार मजबूत करने का काम कर रही है। सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।
ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने पर लगातार कार्य कर रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना, विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने भी संबोधित किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, रविंद्र गौतम, विद्या यादव, अनिल प्रजापति, दंगल सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, अमरीश अंबेश, दिनेश पाण्डेय, रमा शंकर , लक्ष्मी प्रसाद तिवारी, मो आरिफ, मनिंदर सिंह, सूरज वर्मा, विजय लक्ष्मी सिंह, दीपमाला निगम आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने बनाया ये बड़ा प्लान, सहयोगी दलों को देगी मात्र 6 सीटें! 56 पर खुद ठोकेगी ताल