बरेली: कीर्तिमान एग्रो महाराष्ट्र के 10 निदेशकों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

बरेली: कीर्तिमान एग्रो महाराष्ट्र के 10 निदेशकों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

बरेली,अमृत विचार। सैकड़ों किसानों को नकली बीज सप्लाई करने वाली कंपनी के 10 निदेशकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इस बार यह रिपोर्ट शहर के एक बीज भंडार संचालक ने दर्ज कराई है। इससे पहले जिला कृषि अधिकारी भी कंपनी के पदाधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं। इसमें किसानों के …

बरेली,अमृत विचार। सैकड़ों किसानों को नकली बीज सप्लाई करने वाली कंपनी के 10 निदेशकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इस बार यह रिपोर्ट शहर के एक बीज भंडार संचालक ने दर्ज कराई है। इससे पहले जिला कृषि अधिकारी भी कंपनी के पदाधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं। इसमें किसानों के आरोपों के कारण कई बीज भंडार वाले भी फंस रहे हैं।

कचहरी चौराहे पर जिला जेल रोड स्थित सुनील पाठक बीज भंडार के मालिक ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह 40 साल से बीज बिक्री का काम कर रहे हैं। उन्होंने 10 साल पहले नांदेड़ महाराष्ट्र स्थित कीर्तिमान एग्रो जेनेटिक्स लिमिटेड कंपनी की डिस्टीब्यूटरशिप ली थी।

कंपनी के निदेशक नारायण लाल कला नेत्री, गिरधर भाई, दया भाई पटेल, जनक पेशराना, दरशित सुनील भाई शाह, रिकिन हसमुख भाई मेहता, योगेश कुमार, मनु भाई पटेल, अशोक कुमार भारद्वाज और मोहित हैं। वह हर वर्ष गौरी धानबीज कंपनी से बीज मंगाकर बेचते थे। हर वर्ष धान की अच्छी पैदावार भी हो रही थी। इस वर्ष उन्होंने करीब 3.5 लाख रुपए का 1960 किलो बीज मंगाया था। इस वर्ष किसानों ने शिकायत की है कि धान की पौध नहीं हुई।

इस पर उन्होंने कंपनी के पदाधिकारियों से शिकायत की तो प्रतिनिधि अभिनंदन द्विवेदी को बरेली भेजा गया। उन्होंने खेतों में जाकर फसल का निरीक्षण किया और लगाए गए आरोप सही पाए गए। अब कंपनी के संचालकों ने सुशील पाठक का फोन उठाना भी बंद कर दिया है। मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।