अनिल राजभर ने ममता बनर्जी के बयान पर किया पलटवार, कहा- पश्चिम बंगाल में गुंडा और माफिया कर रहे हैं नंगा नाच

अनिल राजभर ने ममता बनर्जी के बयान पर किया पलटवार, कहा- पश्चिम बंगाल में गुंडा और माफिया कर रहे हैं नंगा नाच

लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने पलटवार करते हुए कहा, "वहां(पश्चिम बंगाल) की सरकार के संरक्षण में गुंडा माफिया नंगा नाच कर रहे हैं। 

इसके साथ ही मंत्री अनिल राजभर ने कहा, पश्चिम बंगाल की सम्मानित जनता अब ये फैसला कर चुकी है कि इस बार उनको तृणमूल कांग्रेस (TMC) को खारीज करना है... भाजपा पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है... उनकी(ममता बनर्जी) निराशा है जो इस तरह के बयानों के माध्यम से बाहर आ रही है..."।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को झारग्राम में एक सभा को संबोधित की। उन्होंने इस दौरान दावा किया कि अगर भाजपा फिर से सत्ता में आई तो रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दो हजार तक बढ़ सकती है। ममता ने बताया कि भाजपा आम लोगों को आग के लिए लकड़ियां इकट्ठा करने के लिए मजबूर कर देगी।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर अप्रैल अंत तक केंद्र सरकार आवास योजना के तहत घरों का निर्माण पूरा नहीं करती है तो पश्चिम बंगाल सरकार उसे पूरा करेगी। ममता ने बताया कि भाजपा सरकार ने मनरेगा का बकाया भुगतान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:-Good Health और पौरुष जीवन कैप्सूल में मानक से अधिक स्टेरॉयड, इस्तेमाल और बिक्री रोकने के निर्देश